More
    Homeमनोरंजनछह दिनों में 100 करोड़! धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस...

    छह दिनों में 100 करोड़! धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

    बॉलीवुड | साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को लेकर वैसा बज़ नहीं था जैसा रांझणा के वक्त देखने को मिला था. लेकिन इसके बाद भी रांझणा की वाइब इस फिल्म में आ रही थी. 12 साल के इंतजार के बाद आनंद एल राय ये फिल्म लेकर आए और ये काफी अच्छी कमाई कर रही है |

    फिल्म तेरे इश्क में ने रिलीज के साथ ही अपना रिदम बना लिया है और काफी अच्छा कर रही है. वीकेंड में फिल्म से ज्यादा की उम्मीद होगी. लेकिन फिल्म हर दिन करोड़ों में कमा रही है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है और क्या अपना बजट निकालने में फिल्म सफल रही है | 

    भारत में तेरे इश्क में ने कितने कमाए?

    तेरे इश्क में फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 6 दिनों में 76.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म ने 6वें दिन 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है और ये इसकी एक दिन की सबसे कम कमाई है. फिल्म को वीकेंड में लय में बने रहने के लिए अच्छी कमाई करनी होगी | 

    कितना रहा तेरे इश्क में का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

    वहीं फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को विदेशों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म का 5 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 8 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 5 दिनों में दुनियाभर में इस फिल्म ने 92.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने 6नें दिन 6.75 करोड़ कमाए है. इस लिहाज से इसकी कुल कमाई 99.25 करोड़ रुपए की हुई है. वहीं फिल्म के 6वें दिन के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं. मतलब फिल्म बड़ी आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा 6वें दिन पार कर लेगी | 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here