More
    Homeराज्यबिहारझारखंड: संत कोलम्बस अस्पताल का बड़ा कदम! 1323 लोगों को मिला मुफ्त...

    झारखंड: संत कोलम्बस अस्पताल का बड़ा कदम! 1323 लोगों को मिला मुफ्त इलाज, जानें कैसे हुआ संभव?

    हजारीबाग के संत कोलम्बस मिशन हास्पिटल द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का सफल समापन बुधवार को हुआ। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 1323 जरूरतमंदों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त उपचार किया गया। पहले दिन 651 और दूसरे दिन 672 लोगों ने इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया।

    इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत जांच, नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श शामिल थे। इसके अतिरिक्त, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों पर भी भारी छूट दी गई। मेले में उपस्थित सभी जरूरतमंदों को एक समय का भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

    बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने इस स्वास्थ्य मेले का भरपूर लाभ उठाया। अस्पताल के संचालक, डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने इस पहल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने जोर दिया कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच और उपचार नहीं करा पाते। मिशन हास्पिटल ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

    डॉ. श्रीनिवास ने स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य ज़रूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। इस पुनीत कार्य में संत कोलम्बस मिशन हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. जे.के. आर्य, डॉ. ए.एन. सिंह, डॉ. सचिन कुमार गुप्ता, डॉ. मिताली सोरेन, डॉ. पूजा बैरवा, डॉ. शिखा खंडेलवाल, डॉ. बीरेंद्र कुमार, डॉ. राहुल रंजन, डॉ. आदर्श खंडेलवाल, डॉ. रंजीत कुमार और डॉ. रिंकी यादव सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया।

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here