More

    11,000 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना के जवानों ने देशभक्ति गीतों से अलवर शहीद स्मारक पर बांधा समां

    अलवर शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति की ओर से रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। 11,000 दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। सेना के 300 जवान, हजारों दर्शक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में देशभक्ति गीतों व प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलवर शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति की ओर से भव्य एवं रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 11,000 दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि दी गई। सेना के 300 जवान, लगभग 2000 दर्शक, जनप्रतिनिधि और शहर के प्रमुख लोग इस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम के साक्षी बने।

    तिरंगा दुपट्टा और तिलक से हुआ शुभारंभ

    कार्यक्रम की शुरुआत समिति के संरक्षक डॉ. वी. के. अग्रवाल, अध्यक्ष गौरीशंकर विजय, वरिष्ठ सदस्य सुभाष अग्रवाल और पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानियों व मीडिया कर्मियों को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर की।

     सेना के जवानों ने बांधा समां

    म्यूजिक का संगीत विद्यालय और पुलिस बैंड की ओर से प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभी का दिल जीत लिया। “ए मेरे वतन के लोगों”, “धरती धोरा री” जैसे गीतों पर सेना के जवानों ने भी अपनी आवाज मिलाई। माहौल ऐसा था कि दर्शक तिरंगे लहराते हुए देर तक झूमते रहे।

    इस दौरान मेजर जनरल डी. पी. सिंह, ब्रिगेडियर आर. कुबेर, कर्नल आकाश चींचे, लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत मलिक जैसे उच्च सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

     11,000 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि

    समिति सदस्य मुकेश विजय और ललित मिश्रा ने बताया कि शहीद स्मारक पर 11,000 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस दीप प्रज्वलन में सेना के जवानों, अतिथियों और समिति पदाधिकारियों ने मिलकर भाग लिया और स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों एवं भारतीय सेना के बलिदानियों को नमन किया।

     सेल्फी प्वाइंट और तिरंगा लाइट का आकर्षण

    कार्यक्रम स्थल को तिरंगा थीम में सजाया गया था। खासतौर पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट और तिरंगा लाइट कार्यक्रम की खास पहचान बने। युवा और सेना के जवान तिरंगे के साथ सेल्फी लेते दिखे।

     बच्चों के लिए खास इंतजाम

    समिति ने बच्चों के लिए कुरकुरे, चिप्स, फ्रूटी और आइसक्रीम जैसी विशेष व्यवस्थाएं की थीं। बच्चे देशभक्ति गीतों पर झूमते और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते नजर आए।

     तिरंगा दुपट्टा और फ्रेंडशिप बैंड से स्वागत

    अतिथियों और सैनिकों का स्वागत समिति सदस्यों ने तिरंगा दुपट्टा, फ्रेंडशिप बैंड और बैच लगाकर किया। छोटी बच्चियों मनस्वी शांडिल्य, खुशी शर्मा और भावना शर्मा ने रोली तिलक लगाकर विशेष स्वागत किया।

    पुलिस बैंड और ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति

    हेमचंद्र विजय और प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि पुलिस बैंड और आर्काविज म्यूजिका ग्रुप ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। पूरे कार्यक्रम में दर्शक झूमते और तिरंगा लहराते रहे।

    टैटू मैन बना आकर्षण

    कार्यक्रम में पहुंचे टैटू मैन अभिषेक गौतम खास आकर्षण रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने शहीदों की याद में अपने शरीर पर 600 से अधिक नाम गुदवाए हैं। युवा और बच्चे उनसे सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े।

     सभी को धन्यवाद

    कार्यक्रम के अंत में समिति ने जिला प्रशासन, मीडिया, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here