More
    Homeराज्यगुजरात12 सितंबर बना PM मोदी और समर्थकों के लिए यादगार दिन; जन्मदिन...

    12 सितंबर बना PM मोदी और समर्थकों के लिए यादगार दिन; जन्मदिन से पहले मिली ऐतिहासिक उपलब्धि की सौगात, गूंजा जश्न का माहौल

    अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने 75वें जन्मदिन से ठीक पहले पांच राज्यों की यात्रा पर निकले हैं। वह अपने तीन दिवसीय दौरे में मिजोरम, मणिपुर,असम, बंगाल और फिर बिहार जाएंगे। पीएम मोदी ने दौरे के पहले पड़ाव में मिजोरम को 78 साल बाद रेलवे लाइन से जोड़कर किया है। इतना ही नहीं उनके दौरे हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति और भराेसे की बहाली की उम्मीद की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी के लिए 13 सितंबर की तारीख और भी अहम हो जाएगी। क्योंकि पीएम मोदी मणिपुर दौरे से पहले चार सितंबर को कुकी उग्रवादी समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर करके बड़ी सफलता हासिल की और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मणिपुर पहुंचकर विकास की सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने 17 सितंबर के जन्मदिन से पहले 15 सितंबर को यह दौरा पूरा करके लौटेंगे।

    PM मोदी से जुड़ी अहम तारीखें
    पीएम मोदी के अपनी जिंदगी में कुछ तारीखों का बड़ा महत्व है। 17 सितंबर को वडनगर में जन्मे पीएम मोदी पहली बार 7 अक्तूबर को सीएम बने थे। इसके बाद उन्होंने तीन बार 22 दिसंबर, 23 दिसंबर और 20 दिसंबर को फिर से राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। जब वह पहली बार पीएम बने तो उन्होंने 26 मई को 2014 को शपथ ग्रहण की थी। वह कुल मिलाकर 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इस सब से इतर 12 सितंबर, 2013 को पीएम मोदी को बीजेपी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया था। 13 सितंबर को देश और दुनियाभर के सुर्खियों में पीएम मोदी थे। पीएम मोदी के समर्थकों और उनको चाहने वालों को जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले यह गुड न्यूज मिली थी।

    दिसंबर मेंपूरे होंगे 24 साल
    ऐसे में जब पीएम मोदी बतौर पीएम 11 वर्ष पूरे करने के बाद 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं तब गुजरात उनके जन्मदिन को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। बड़े शहरों में नमोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है तो वहीं उनके जन्मदिन पर सेवा के तमाम कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गई है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर अहमदाबाद महानगरपालिका के तमाम अस्पतालों में नि:शुल्क जांच का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी इस साल दिसंबर में संवैधानिक पद रहने के 24 साल पूरे करेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here