More

    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने हल्दीना में अंत्योदय शिविर का निरीक्षण, श्मशान घाट में पौधारोपण और विकास कार्यों के दिए निर्देश

    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने हल्दीना में अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण कर फीडबैक लिया और श्मशान घाट में पौधारोपण कर विकास कार्यों के निर्देश दिए।

    अलवर, 7 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज मालाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्दीना में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित आमजन व लाभार्थियों से सीधा संवाद कर शिविर में दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

    डॉ. शुक्ला ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और मौके पर ही कई परिवेदनाओं का तुरंत निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ त्वरित और पारदर्शी तरीके से पहुंचे।

    लाभार्थियों से फीडबैक और अधिकारियों को निर्देश

    कलेक्टर ने शिविर में आए लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया, दस्तावेज़ों की उपलब्धता और सुविधा को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही उपखंड अधिकारी और बीडीओ को निर्देशित किया कि आगामी शिविरों में व्यवस्थाएं बेहतर और व्यवस्थित रखी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों में लोगों की समस्याओं को मौके पर ही हल किया जाए ताकि किसी को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

    आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश

    चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष बचे पात्र लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड जल्द से जल्द बनवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी जरूरतमंद को इलाज में असुविधा न हो।

    श्मशान घाट में पौधारोपण और विकास कार्यों का आदेश

    निरीक्षण के बाद डॉ. आर्तिका शुक्ला ने हल्दीना श्मशान घाट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पौधा लगाने की रस्म नहीं, बल्कि उसे संरक्षित कर बड़े पेड़ में परिवर्तित करने की जिम्मेदारी भी सभी की है।

    उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि श्मशान घाट में टीनशेड, विश्राम स्थल, पेयजल और बिजली व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही श्मशान घाट के सामने वर्षा जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने और पंचायत भवन तक के मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

    चारागाह और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण

    कलेक्टर ने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत श्मशान घाट, चारागाह भूमि और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कराया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए और स्थानीय ग्रामवासियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

    सामाजिक सहभागिता का आह्वान

    उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिले में इस वर्ष वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है।

    इस दौरान उपखंड अधिकारी नवज्योति कांवरिया, विकास अधिकारी राजबाला मीणा और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here