More
    Homeराजनीतिसौरभ भारद्वाज पर ईडी की 20 घंटे लंबी छापेमारी

    सौरभ भारद्वाज पर ईडी की 20 घंटे लंबी छापेमारी

    भाजपा के इशारे पर ध्यान भटकाने की साजिश – आप ने कहा

    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अस्पताल निर्माण में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। ईडी की टीमें सुबह से देर रात तक 13 ठिकानों पर तलाशी लेती रहीं।

    छापेमारी खत्म होने के बाद देर रात भारद्वाज ने समर्थकों के बीच प्रेस से कहा कि उन्होंने ईडी अधिकारियों को तीन बार अपनी गिरफ्तारी की पेशकश की। उन्होंने ऐलान किया कि बुधवार को वह ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। भारद्वाज ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल का अनुयायी हूं, भाजपा की इच्छा के अनुसार काम नहीं करूंगा। वे चाहें तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं।

    ईडी की कार्रवाई पर विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि एजेंसी ने 20 घंटे तक छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा के इशारे पर ध्यान भटकाने की कोशिश है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि यह पूरी कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से की गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here