More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़उरकुरा में मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

    उरकुरा में मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

    उरकुरा में मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरे, आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित

    रायपुर।राजधानी रायपुर के पास उरकुरा स्टेशन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए। हादसा करीब सुबह 9 बजे उरकुरा से आरएसडी की ओर जाते समय हुआ।

    दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक क्लियर

    जैसे ही घटना की जानकारी मिली, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 11 बजे मालगाड़ी को फिर से पटरी पर चढ़ाया गया और ट्रैक को बहाल किया गया।

    यात्री गाड़ियां 2 से 3 घंटे लेट

    इस हादसे की वजह से रायपुर होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें 18030 मुंबई-एलटीटी एक्सप्रेस, 12069 गोंदिया जनशताब्दी, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल और हसदेव एक्सप्रेस समेत कई लोकल ट्रेनें शामिल हैं। सभी ट्रेनों को 2 से 3 घंटे की देरी से रवाना किया गया।

    अधिकारी मौके पर रहे तैनात

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया और ट्रेनों की आवाजाही दोबारा सामान्य की जा रही है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here