More

    प्लेन हादसे में मरने वाले 251 मृतकों की डीएनए से पहचान हुई 

    अहमदाबाद । अहमदाबाद प्लेन हादसे में मरने वाले 251 मृतकों की डीएनए से पहचान हो चुकी है। 245 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने दी।
    डॉ.जोशी ने बताया कि 6 शव उन परिवारों के हैं, जो ब्रिटेन निवासी हैं। ये शव जल्द ही उनके परिवारों को सौंपे जाएंगे। उधर, अहमदाबाद में विमान के मलबे को शिफ्ट करने के दौरान भी हादसा हो गया। ट्रक में ले रहा जा रहा प्लेन का पिछला हिस्सा एक पेड़ में फंस गया। इसके चलते डफनाला से कैंप हनुमान मंदिर तक का रास्ता दो घंटे तक बंद करना पड़ा। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग ने पेड़ की डालियां काटकर ट्रक को रवाना कराया। 
    पहली बार क्रैश हुआ बोइंग 787 प्लेन के मुताबिक यह पहली बार है जब कोई बोइंग 787 विमान क्रैश हुआ है। इसे ड्रीमलाइनर के नाम से भी जाना जाता है। बोइंग ने इस मॉडल को 14 साल पहले लांच किया गया था। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here