More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशलाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ से जारी...

    लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ से जारी : सीएम मोहन यादव

    रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को शगुन: सीएम मोहन यादव 7 अगस्त को देंगे 250 रुपये का उपहार

    भोपाल/राजगढ़ – रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को विशेष शगुन देंगे। मुख्यमंत्री 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त जारी करेंगे, जिसके तहत बहनों को हर महीने मिलने वाली ₹1250 की राशि के अलावा ₹250 रक्षाबंधन शगुन के रूप में मिलेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शगुन उनके "भाई" की तरफ से बहनों को राखी के अवसर पर एक स्नेह भरा उपहार है। कार्यक्रम दोपहर 2:45 बजे होगा।

    भाई दूज से हर महीने मिलेंगे ₹1500

    प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि दीपावली के बाद भाई दूज से सभी लाड़ली बहनों को ₹1250 की बजाय ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2028 तक यह राशि बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह करना है। फिलहाल इस योजना में हर महीने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा रही है।

    महिला सशक्तिकरण पर फोकस

    सीएम डॉ. यादव ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं को स्थानीय निकायों और पंचायतों में आरक्षण, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार, और आर्थिक मजबूती की दिशा में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वैसे ही मध्यप्रदेश सरकार भी महिलाओं के हक और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here