More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रगेट पर लटकना पड़ा भारी: मुंबई लोकल से गिरकर 6 लोगों की...

    गेट पर लटकना पड़ा भारी: मुंबई लोकल से गिरकर 6 लोगों की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

    महाराष्ट्र के ठाणे में लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ है. मुंबई की धड़कन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से गिरकर छह यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये हादसा आज सुबह नौ बजे दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी, इसलिए ये हादसा हुआ. ट्रेन खचाचच भरी थी. ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी.

    यात्री दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है. सेंट्रल रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएसएमटी की ओर यात्रा कर रहे कुछ यात्री ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. हादसे का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

    सीपीआरओ स्वप्निल ने क्या बताया

    सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो गई है. घटना से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. वहीं सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड द्वारा दी गई पहली सूचना यह थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर छह यात्री पड़े हैं, लेकिन जब एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, तो हमें पता चला कि आठ यात्री थे.”

    पुष्पक एक्सप्रेस से भी यात्रियों के गिरने की खबर

    इस हादसे से मुंबई में लोकल ट्रेन की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि कसारा जा रही लोकल और पुष्पक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. इस एक्सप्रेस से कुछ और यात्री भी गिर गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि यह घटना कैसे हुई और इसका कारण क्या था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार हमेशा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है.

    बीजेपी एमएलए संजय केलकर ने क्या कहा

    वहीं इस हादसे को लेकर बीजेपी विधायक संजय केलकर ने कहा, “यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. यह जांच जरूरी है कि आखिर ये यात्री कैसे गिरे. क्या ट्रेन के डिब्बे में ज्यादा भीड़ थी. फिलहाल यात्रियों को सुरक्षा, सुविधा और सेवाएं देने का काम प्रशासन और रेल मंत्रालय पूरी ताकत से कर रहा है. अगर कोई प्रशासनिक त्रुटि है, तो उसे सुधारा जाना चाहिए और उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.”

    मनसे और बीजेपी ने मांग की है कि मुंबई लोकल ट्रेन एक्सिडेंट की इन्क्वॉयरी होनी चाहिए. वहीं हादसे में यात्रियों की मृत्यु के बाद रेलवे ने दो बड़े फैसले लिए हैं. अब अब ऑटोमैटिक दरवाजे वाली लोकल ट्रेन चलाई जाएगी. और पुरानी लोकल ट्रेन में भी ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here