More

    ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण, “हर घर परिंडा” अभियान के तहत लगाए परिंडे

    राजगढ़/अलवर।
    हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड तथा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धमरेड में चल रहे ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग कौशल एवं विकास प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण भाजपा के वरिष्ठ नेता  दयानंद लांबा ने किया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उन्हें समर्पण और निष्ठा से कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण अवतार शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

    निरीक्षण उपरांत “हर घर परिंडा” अभियान के अंतर्गत  दयानंद लांबा द्वारा पक्षियों के लिए लगभग 51 परिंडे भेंट किए गए, जो विद्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला कमिश्नर  अमित कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम ने परिंडे लगाने व उनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं को सौंपी।

    इस कार्यक्रम में शिविर प्रभारी शरण सिंह, जयप्रकाश सेन, नवीन शर्मा, विजय बैरवा समेत स्काउट एंड गाइड की संपूर्ण टीम, स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here