More
    Homeमनोरंजन'तुम्हारी दाल नहीं गलेगी...' ट्रोलर्स पर जमकर बरसे Karan Kundra

    ‘तुम्हारी दाल नहीं गलेगी…’ ट्रोलर्स पर जमकर बरसे Karan Kundra

    नई दिल्ली। अभिनेता करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश साल 2021 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 के घर में हुई थी। दोनों में यहीं से प्यार हुआ और अक्सर कपल अपने PDA के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

    अब करण तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते के बारे में झूठी खबरें फैलाने को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने कुछ YouTube चैनलों पर पलटवार किया है, इन सभी खबरों को 'फेक' बताया। इन वीडियोज में उन पर अपनी पूर्व प्रेमिका अनुषा दांडेकर को धोखा देने का आरोप लगाया गया।

    करण ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

    करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कई YouTube थंबनेल के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें तेजस्वी के साथ उनके रिश्ते को 'बेईमान'बताया गया और आरोप लगाया गया कि उन्होंने अतीत में अपनी एक को-एक्टर को गाली दी और थप्पड़ मारा था। ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभ चिंताओं पर, दाल गली नहीं तुम्हारी।"

    किसने की ऐसी करतूत?

    उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई फैंस को जवाब देते हुए लिखा, "इन लोगों के लिए एक गो फंड मी स्थापित करने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि कम बजट वाले पेजों को ही भुगतान कर रहे हैं.. #दुखद।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये मीडिया पेज नहीं हैं, बल्कि ये यूट्यूब चैनल हैं जो केवल पैसे के लिए झूठी कहानियां फैला रहे हैं।

    अभी लाफ्टर शेफ्स 2 का हिस्सा हैं करण

    इससे पहले अप्रैल में अफवाहें उड़ीं थीं कि करण और तेजस्वी नेटफ्लिक्स के दुबई ब्लिंग के आने वाले सीजन में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। तब भी झूठी खबरों का खंडन करते हुए,करण ने एक्स पर लिखा था कि वह इस बात से 'परेशान' हो गए हैं कि लोग इस साल या अगले साल उनकी शादी करवा रहे हैं या यह दावा कर रहे हैं कि वह किसी रियलिटी शो में अपनी सगाई की घोषणा करेंगे। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। करण ने कहा कि वो जब भी शादी का प्लान करेंगे सबको इस बारे में जानकारी दी जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स 2' में कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here