More
    Homeराजनीतिपंजाब बीजेपी में organizational बदलाव, अश्वनी कुमार शर्मा बने कार्यकारी अध्यक्ष

    पंजाब बीजेपी में organizational बदलाव, अश्वनी कुमार शर्मा बने कार्यकारी अध्यक्ष

    चंडीगढ़: पंजाब में बीजेपी ने बड़ा बदलाव करते हुए पठानकोट से विधायक अश्वनी कुमार शर्मा को पंजाब भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले अश्वनी कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

    अश्वनी कुमार शर्मा कॉलेज के दिनों से ही आरएसएस और भाजपा की छात्र शाखा एबीवीपी से जुड़े हुए थे. वह 2007 से 2010 तक पंजाब भाजपा के महासचिव भी रहे. वह गुरदासपुर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन भी रहे. वह 2004 में पार्टी की युवा शाखा के प्रधान भी रहे.

    गौरतलब है कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. इससे पहले पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान भी सुनील जाखड़ सक्रिय नहीं दिखे थे. उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था.

    वहीं, अब भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को देखते हुए अश्वनी शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना रणनीतिक फैसला माना जा रहा है. अश्वनी शर्मा अनुभवी नेता हैं. वो इससे पहले पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्हें भाजपा का पुराना सिपाही माना जाता है और संगठन पर उनकी अच्छी पकड़ है. भाजपा पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी फैसले ले रही है.

    अश्वनी शर्मा ने हाईकमान का आभार जताते हुए लिखा, "मुझे भारतीय जनता पार्टी पंजाब का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, तरुण चुघ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय सचिव और पंजाब सह प्रभारी नरेंद्र रैना और पूरे हाईकमान का आभार। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और पंजाब में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी लगन से काम करुंगा."

    कौन हैं अश्वनी शर्मा? अश्वनी कुमार शर्मा वर्तमान में पठानकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं. अश्वनी कुमार शर्मा आरएसएस और भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे हैं.

    अश्वनी कुमार शर्मा 2004 में भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष थे. इसके बाद 2007 से 2010 तक वह भाजपा पंजाब के महासचिव रहे. फरवरी 2010 से जनवरी 2013 और फिर जनवरी 2020 से जुलाई 2023 तक अश्वनी शर्मा पंजाब भाजपा के अध्यक्ष रहे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here