More

    गिरनार में फंसे सैलानी, भारी बारिश बनी मुसीबत; देखें वीडियो, न करें ये गलती

    अहमदाबाद: प्रकृति का आनंद कब सजा बन जाए, कहा नहीं जा सकता। और फिर दोष प्रशासन पर डालना आम हो जाता है। गुजरात के जूनागढ़ जिले से एक चेतावनी भरा सतर्क कर देने वाला वीडियो सामने आया है। भारी बारिश के बीच गिरनार पर्वत से पानी के तेज बहाव में काफी लोग फंस गए। लोगों से एक दूसरे को सहारा देकर किसी तरह से जान बचाई तो वहीं कुल लोगों ने वहां पर सूखे पेड़ की टहनी को पुल बनाकर बारिश के पानी के सैलाब को पार किया। अगर आप भी मानसून के मौसम में गिरनार जाने का मूड बना रहे हैं तो वहां सुंदरता का आनंद लेने के साथ सावधानी बरतें, क्योंकि बारिश के पानी के बहाव में फंसने के दौरान कोई भी चूक जानलेवा हो सकती है।

    घूमने के दौरान रहें अलर्ट

    गुजरात के सौराष्ट्र समेत तमाम भागों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है। इसके चलते गिरनार पर्वत की सुदंरता बढ़ गई है। यह पर्वत हिंदुओं के साथ जैन धर्म के लोगों के लिए पवित्र तीर्थ है। पिछले साल गिरनार पर बादल फटने और लगातार बारिश के बाद जूनागढ़ में बाढ़ आ गई थी। गिरनार घूमने जाएं तो ध्यान रखें की कभी भी बारिश के पानी का बहाव तेज हो सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आया है वीडियो कुछ दिन पहले का है। लोग मुश्किल में फंस गए और जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

    झरने के पास तेज हुआ बहाव

    गिरनार पर्वत पर जटाशंकर महादेव के दर्शन के बाद मंदिर के पीछे स्थित झरने में लोग आनंद ले रहे थे, लेकिन अचानक ऊपर की ओर हुई तेज बारिश के कारण झरने में उफान आ गया। नहाने का मजा मौत के खतरे में बदल गया। तेज बहाव में लोगों को एक-दूसरे की मदद से रास्ता पार करना पड़ा और किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों की सुरक्षा के लिए हर साल जटाशंकर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। फिर भी कई लोग नियमों की अनदेखी करते हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here