More

    CM नायब सैनी की बड़ी घोषणा: लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत खातों में आएंगे ₹2100

    चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सैनी सरकार जल्द ही अपना एक चुनाव वादा पूरा करने जा रही है। विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादे के तहत, राज्य सरकार अब ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 9 अगस्त को करने की तैयारी में है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने हरियाणा की सभी महिलाओं को 2100-2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। हालांकि, 9 महीने बीत जाने के बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई थी, जिससे महिलाओं में असमंजस की स्थिति थी। लेकिन अब सरकार के इस निर्णय से उम्मीद की जा रही है कि लाखों महिलाओं को आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा।

    सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

    हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस योजना पर पड़ा अपडेट देते हुए बताया कि इसे चार चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री बेदी के अनुसार, पहले फेज में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इस चरण में लगभग 50 लाख महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सकती है। सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
     
    पोर्टल तैयार करवा रही सरकार, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    सरकार इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल तैयार करवा रही है। जैसे ही पोर्टल लॉन्च होगा, पात्र महिलाएं योजना में आवेदन कर सकेंगी। योजना की फाइनल रिपोर्ट सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी अधिकारिक घोषणा रक्षाबंधन के दिन की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने पहले बजट में ही ' लाडो लक्ष्मी योजना ' के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। यह राशि योजना को सुचारू रूप से लागू करने और महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here