सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी और जानकारी ‘हरियालो राजस्थान’ ऐप पर अपलोड होगी
मिशनसच न्यूज, जोधपुर, । राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी “हरियालो राजस्थान” अभियान को गति देने के उद्देश्य से जोधपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय ने हरियाली तीज के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने की घोषणा की है। इसके तहत विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध इकाइयों में कुल 1.50 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में कुल सचिव श्री निशु कुमार अग्निहोत्री ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में विभिन्न जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों, महाविद्यालयों एवं अनुसंधान उपकेन्द्रों से जुड़े प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
सभी इकाइयों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि “धरा को हरा-भरा करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में विश्वविद्यालय की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक इकाई को राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी।”
हरियाली तीज पर होगा विशेष पौधारोपण
नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मीणा ने जानकारी दी कि हरियाली तीज के दिन प्रत्येक इकाई पर कम से कम 200 पौधे लगाए जाएंगे। सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी और जानकारी ‘हरियालो राजस्थान’ ऐप पर अपलोड होगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में निगरानी सुनिश्चित हो सके।
10 हजार से 5 हजार पौधों तक का रोपण लक्ष्य
उप कुलसचिव डॉ प्रदीप पगारिया ने बताया कि विभिन्न इकाइयों को 10,000 से लेकर 5,000 पौधों तक के लक्ष्य दिए गए हैं। इन पौधों में छायादार, फलदार, औषधीय और सजावटी पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सामाजिक संस्थाओं की भी होगी भागीदारी
कुल सचिव ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवी संगठन और एनजीओ भी इस महाअभियान में सहभागिता करें ताकि जनसहभागिता के साथ पौधारोपण का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़ाया जा सके।
कुलगुरु ने दिया पूर्ण सहभागिता का आश्वासन
कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने कहा, “राज्य सरकार ने अगले 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कृषि विश्वविद्यालय पूरी लगन और सक्रियता के साथ इस अभियान में जुटा है। केवल पौधे लगाना ही नहीं, उनकी समुचित देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी होगी।”
हरियालो राजस्थान अभियान राज्य के पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का यह प्रयास निश्चित ही प्रदेश में हरियाली बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


