More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशएनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध।

    एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध।

    5.42 ग्राम स्मैक जप्त कुल कीमती लगभग 45 हजार लाख रुपये ।

    आरोपियों से स्मैक तस्करी की पूछताछ जारी हैं।

    भोपाल। विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि गोविंदपुरा क्षेत्र के बरखेडा पठानी में बने पुराने क्वाटर जो क्षतिग्रस्त है उनमें तीन लडके एक हरे पीले रंग के आटो के अंदर बैठे है जिसका नंबर MP04 YA7277  है जिनके पास स्मैक रखी हुई है जिसे बेचने के लिये वह तीनो ग्राहक का इंतजार कर रहे है  अनुसार एक आटो क्रमांक MP04 YA7277 जेपी मार्केट के पास बने BHEL के क्षतिग्रस्त मकान के सामने खडा दिखा जिसमें तीन लडके आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here