More
    Homeमनोरंजनखुशी कपूर ने अहान पांडे को लेकर क्या कहा था? वायरल वीडियो...

    खुशी कपूर ने अहान पांडे को लेकर क्या कहा था? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

    बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' इन दिनों हर जगह छाई हुई है। फिल्म की सक्सेस की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है। फिल्म के हीरो अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की भी जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच श्रीदेवी की छोटी बेटी और अभिनेत्री खुशी कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अहान पांडे को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। 

    दरअसल, साल 2019 में खुशी कपूर ने एक शो के दौरान खुलकर ये कहा था कि अगर उन्हें किसी स्टारकिड के साथ डेब्यू करना हो, तो वो अहान पांडे को चुनेंगी। नेहा धूपिया के शो में खुशी से ये सवाल किया गया था कि आर्यन खान, मीजान जाफरी और अहान पांडे में से वो किसे अपना डेब्यू को-स्टार चुनेंगी। खुशी ने बिना झिझक अहान का नाम लिया था। अब जब अहान ने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित कर दिया है और फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है, तो ट्रोलर्स ने खुशी को आड़े हाथों ले लिया है। यानी खुशी की यही ख्वाहिश अब उनके लिए मुसीबत बन चुकी है।

    सोशल मीडिया पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं
    जैसे ही खुशी का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही कई तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि खुशी फिल्म में नहीं थीं, नहीं तो ये भी एक और फ्लॉप होती।' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'खुशी को देख अहान भी फिल्म साइन करने से मना कर देते।' कुछ यूजर्स ने अनीत पड्डा को ही फिल्म के लिए परफेक्ट बताते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से फिल्म हिट हो गई।

    'सैयारा' ने बनाया रिकॉर्ड 
    बता दें अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के कुछ ही हफ्तों में 250 करोड़ रुपये की कमाई करके फिल्मी गलियारों में तहलका मचा दिया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स की सराहना मिली है बल्कि दर्शकों ने भी इसे दिल से स्वीकारा है। खास बात यह रही कि दोनों मुख्य कलाकारों ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़ी।

    आर्यन खान भी हैं तैयार
    इसी बीच खबर है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी जल्द ही डिजिटल स्पेस में बतौर निर्देशक कदम रखने जा रहे हैं। उनकी सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इंडस्ट्री के अंदरूनी किस्सों पर आधारित होगी

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here