More
    Homeराज्यराजस्थानप्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी :कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

    प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी :कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

    अलवर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर सभी से अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही। राठौड़ ने कहा मनुष्य का प्रकृति से अटूट संबंध है। प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी है। मोदी सरकार ने इस दिशा में अनेकों प्रयासों से समाज में जागृति लाने का कार्य किया है। जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए जो वैश्विक प्रयास चल रहे हैं, उनमें भारत एक आशा की किरण बनकर के उभरा है।
    कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने कहा जलवायु व पर्यावरण की रक्षा के लिए हमारे प्रयासों का संगठित होना बहुत ज़रूरी है। देश का एक.एक नागरिक जब जल, वायु और जमीन के संतुलन को साधने के लिए एकजुट होकर प्रयास करेगा, तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित पर्यावरण दे पाएंगे।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here