More
    Homeदेशपर्यावरण दिवस पर अलवर सांसद ने प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में किया...

    पर्यावरण दिवस पर अलवर सांसद ने प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में किया एक पेड मां के नाम अभियान शुरू

    अलवर. विश्व पर्यावरण दिवस पर अलवर के नव निर्वाचित सांसद भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुदध जयंती पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पौधे लगाकर एक पेड मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर अलवर सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर दिल्ली के बुदध जयंती पार्क में पौधे लगाए।

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत कर कहा कि देशवासियों के साथ— साथ दुनिया भर के लोग अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड अवश्य लगाएं। ये आपकी ओर से उन्हें एक सर्वोतम उपहार होगा। अभियान की शुरुआत कर अलवर सांसद ने प्रधानमंत्री के साथ पौधरोपण किया और उनमें पानी दिया।

    उल्लेखनीय है कि भूपेन्द्र यादव मंगलवार को ही लोकसभा चुनाव की मतगणना में अलवर से सांसद निर्वाचित घोषित किए गए हैं। मतगणना के दौरान सांसद भूपेन्द्र यादव उडीसा में होने के कारण अलवर अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं आ सके थे। उडीसा में भाजपा की बंपर जीत के बाद अलवर सांसद दिल्ली लौटे और बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ ​मिलकर अभियान की शुरूआत की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here