More
    Homeराजस्थानअलवररक्षा सूत्र बीमा सुरक्षा अभियान अलवर से शुभारंभ | सबको बीमा अभियान...

    रक्षा सूत्र बीमा सुरक्षा अभियान अलवर से शुभारंभ | सबको बीमा अभियान 2047

    अलवर में IRDAI व राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ” रक्षा सूत्र बीमा सुरक्षा अभियान ” का शुभारंभ। 5.73 लाख छात्रों ने भाग लिया, बीमा के प्रति जनजागरूकता फैलाने की अनूठी पहल।

    मिशनसच न्यूज, अलवर ।  
    IRDAI और राजस्थान सरकार के निर्देशों के अनुरूप ‘सबको बीमा अभियान 2047’ के अंतर्गत, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला (IAS) के मार्गदर्शन में अलवर जिले में एक अनूठे जागरूकता अभियान “रक्षा सूत्र बीमा सुरक्षा अभियान” का शुभारंभ किया गया।

    इस अभियान का उद्देश्य रक्षाबंधन पर्व की मूल भावना – सुरक्षा का वचन – को आर्थिक सुरक्षा से जोड़ते हुए बीमा के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। भाई अपनी बहन को जिस प्रकार रक्षाबंधन पर सुरक्षा का वचन देता है, उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बीमा के माध्यम से जीवन की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।

    इस अवसर पर अलवर जिले के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में रक्षाबंधन के प्रतीक रक्षा सूत्र को शिक्षक, अभिभावक एवं अधिकारियों को बाँधकर छात्रों ने यह संदेश दिया कि बीमा आज की आवश्यकता है। इस अभियान में 1.93 लाख सरकारी स्कूलों के छात्र एवं 3.80 लाख निजी स्कूलों के छात्र, कुल मिलाकर 5.73 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सहभागी बने, जो कि अब तक के सबसे बड़े बीमा जनजागरूकता अभियानों में से एक है।

    इस अभियान की रचना एवं संरचना राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के डॉ. संजीव कुमार दास द्वारा की गई, जिन्होंने इस विचार को साकार रूप प्रदान किया।

    शुभारंभ अवसर पर विशेष क्षण

    आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में डॉ. आर्तिका शुक्ला (IAS) को छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बाँधकर इस अभियान का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार दास ने उन्हें एक विशेष उपहार स्वरूप, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कदर नगला के सभी छात्रों की बीमा पॉलिसी सौंपी, जो यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, अलवर शाखा द्वारा जारी की गई थी। इस बीमा पॉलिसी को विद्यालय के प्रार्थना अध्यापक श्री सुमित यादव द्वारा प्रायोजित किया गया।  अभियान को सफल बनाने हेतु बजाज एलायंज़ के राज्य प्रमुख श्री हेमंत सिंह शेखावत द्वारा बीमा से संबंधित बुकलेट्स और पैंफलेट्स जिलेभर में वितरित किए गए।

    राज्य स्तरीय समर्थन

    इस अभियान को राज्य स्तर पर विस्तार देते हुए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की निदेशक श्रीमती हेम पुष्पा शर्मा (IAS) ने मुख्यालय स्तर पर सभी अधिकारियों के साथ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “बीमा सुरक्षा ही भविष्य की आर्थिक स्थिरता का आधार है और यह प्रगतिशील एवं विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा।”

    विशिष्ट उपस्थिति

    जिला स्तरीय कार्यक्रम में मनोज दीक्षित (सहायक निदेशक), हरि सिंह मीना (संस्थापक अधिकारी), शैलेन्द्र शर्मा (प्रोग्रामर), राजू माथुर (पर्यवेक्षक), लोकेश वशिष्ठ (प्रशासनिक अधिकारी) एवं विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    राज्य मुख्यालय से सहयोगी अधिकारी

    वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक अमित जौहरी, शिशिर चतुर्वेदी, सुनील बंसल, अतिरिक्त निदेशक संतोष, अमिताभ, ऋतु नंदा, ओ. पी. मीणा एवं कमलेश योगेश्वर ने इस अभियान को राज्य स्तर पर विस्तृत स्वरूप प्रदान किया।

    अभिनव छात्रा भागीदारी

    इस अवसर पर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवी जी की गली, अलवर की छात्राओं –

    दिव्यांशी, खुशी, हिमांशी, दीपिका , सिया द्वारा डॉ. आर्तिका शुक्ला (IAS) को राखी बाँधकर इस अभियान का उद्घाटन किया गया।
    शिक्षिका – संगीता गुप्ता, राधिका वर्मा ने छात्राओं का नेतृत्व किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here