More

    लायन्स क्लब बहरोड़ रॉयल द्वारा भव्य तिरंगा रैली, 700 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण

    बहरोड़ में लायन्स क्लब बहरोड रॉयल द्वारा 13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली आयोजित, 700 फीट लंबा तिरंगा मुख्य आकर्षण। रैली में 1100 बच्चों और 250 CISF जवानों ने भाग लिया।

    लायन्स क्लब बहरोड़ रॉयल द्वारा भव्य तिरंगा रैली, 700 फीट लंबा तिरंगा बना मुख्य आकर्षण

    मिशनसच न्यूज, बहरोड़। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त को लायन्स क्लब बहरोड़ रॉयल द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महात्मा गांधी स्टेडियम से हुआ और यह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कमला पब्लिक स्कूल तक पहुंची।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित यादव रहे, जबकि अध्यक्षता CISF कमांडेंट कोड़ा राजू और डिप्टी कमांडेंट राजीव झा ने की। रैली की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई।

    1100 विद्यार्थी और 250 CISF जवानों की भागीदारी

    रैली में लगभग 1100 बच्चों और 250 CISF जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबसे बड़ा आकर्षण रहा 700 फीट लंबा तिरंगा, जिसे विद्यार्थियों और जवानों ने मिलकर पूरे जोश के साथ लहराया।

    देशभक्ति से भरे संबोधन

    मुख्य अतिथि मोहित यादव ने अपने संबोधन में कहा, “यह दिवस हमें उन वीर जवानों की शहादत की याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।” कार्यक्रम के समापन पर कोड़ा राजू और राजीव झा ने देश की एकता और भाईचारे पर जोर देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

    स्कूलों और संस्थाओं का सहयोग

    इस तिरंगा रैली में कमला पब्लिक स्कूल, तक्षशिला स्कूल, पारुल पब्लिक स्कूल, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट जेवियर्स, पैराडाइज स्कूल और मारानाथा स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

    विद्यार्थियों और CISF कमांडोज ने तिरंगा मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष को सौंपकर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई।

    कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

    इस अवसर पर लायन अध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रदीप गोयल, सुधांशु जोशी, जोन चेयरमैन के.पी. बर्वे, कृष्ण यादव, राजेश गुप्ता, विशाल गौड़, डॉ. विकास जांगिड़, डॉ. गौरव गौड़, कोषाध्यक्ष योगेश गोयल, सुनील गोयल, हर्षित जैन, मुकेश अग्रवाल, अंकुर गोयल, अंकुर जैन, सुशील कुमार, रमाकांत सोनी, राकेश यादव, कार्यक्रम संयोजक मुकेश अग्रवाल, दीनदयाल खंडेलवाल, सुधीर यादव, संजय अग्रवाल सहित लायनेड नीतू गोयल, श्वेता गौड़, बबीता गोयल, मीरा गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here