More

    भोपाल मंडल में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

    स्वतंत्रता सेनानी द्वारा प्रदर्शनी का अनावरण

    भोपाल, 14 अगस्त। आज सम्पूर्ण देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ श्रद्धा और भावनात्मक स्मरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानी श्री मोहम्मद ज़मीर खान के कर-कमलों द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने स्वतंत्रता सेनानी श्री मोहम्मद ज़मीर खान का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। अपने भावुक संबोधन में श्री मोहम्मद ज़मीर खान ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत त्याग और बलिदान देने पड़े। उन्होंने याद करते हुए बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल की सजा, पुलिस की लाठियां और अनेक कठिनाइयों का सामना किया, परंतु हार नहीं मानी।

    मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने कहा कि ‘उसे समय रेल के माध्यम से लाखों लोगों को एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित पहुंचाया गया। हमारी ट्रेनों ने संघर्ष और दर्द की कहानियों को भी सुना है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन यादों को भी संजोए । उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभाजन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों, कठिनाइयों और संघर्षों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस हमें सामाजिक एकता, सद्भावना और मानवता को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के विष को समाप्त कर आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है।

    कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री अभिराम खरे एवं श्री योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से विभाजन कालीन वास्तविकताओं को प्रदर्शित किया गया, जिससे उपस्थित जनों को उस दौर की कठिनाइयों और मानवीय पीड़ा का सजीव अनुभव हुआ।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here