स्वाधीनता दिवस पर हर साल होता है सम्मान
अलवर। स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 24 प्रतिभाओं व संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि सम्मानित होने वालों में आदिनाथ पब्लिक स्कूल अलवर की छात्रा आदिति राजोरिया, नगर पालिका राजगढ़ के सफाई कर्मचारी जुगनू प्रसाद हरिजन, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मणगढ़ व गोविंदगढ़ रूपेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अलवर के कनिष्ठ सहायक मोहित अवस्थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईटेडा लक्ष्मणगढ़ के नर्सिंग अधिकारी योगेश कुमार शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक दिनेश सैनी, लेक पैलेस सिलीसेढ़ के प्रबंधक उत्तम चंद शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ प्रारूपकार देवेंद्र कुमार वाजपेयी, वन विभाग के वन रक्षक देवेंद्र कुमार, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ सहायक (निजी सहायक) पुरुषोत्तम नारायण शर्मा, मेवात बालिका आवासीय विद्यालय मानकपुर की अध्यापिका राजकुमारी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मन्नी का बड़ की कनिष्ठ सहायक आकांक्षा शर्मा, स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ के छात्र सर्वांग जैन व छात्रा भाव्या शर्मा, वी फॉर यू संस्थान अलवर, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रहलाद, नगर निगम अलवर के सफाई कर्मचारी नितिन कुमार चांवरिया एवं सफाई कर्मचारी राखी, राजीव गांधी सामान्य चिकित्सा अलवर के कनिष्ठ विशेष फोरेंसिक मेडिसिन प्रेमचंद सैनी, विधि शाखा कलक्ट्रेट के अमित चौधरी, ग्रामोदय सामाजिक संस्थान थानागाजी के केदार श्रीमल, लक्ष्मणगढ़ तहसील की पटवारी सीमा देवी तथा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलवर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार आर्य और वरिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र कुमार शामिल हैं।
इन सभी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, सामाजिक योगदान और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html