More

    किशनगढ़ बास में सनसनी : किराए के मकान में ड्रम से मिली लाश, किराएदार परिवार फरार

    ड्रम से मिली लाश के बाद लोग एकत्रित हुए 

    मिशनसच न्यूज, किशनगढ़ बास ।  नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 की आदर्श कॉलोनी में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में रखे नीले रंग के ड्रम से दुर्गंध आने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में ड्रम के अंदर से एक लाश बरामद हुई।
    मकान मालिक राजेश शर्मा के घर में कुछ समय पहले ही एक बिहारी परिवार किराए पर आया था। परिवार में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। शनिवार शाम तक बच्चे मोहल्ले में दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद पूरा परिवार अचानक घर से गायब हो गया।
    पुलिस की जांच में सामने आया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर यह परिवार रह रहा था। रसोई में रखे ड्रम में लाश को छिपाकर रखा गया था और रसोई को बंद कर परिवार फरार हो गया। आशंका है कि वारदात के पीछे यह किराएदार परिवार ही शामिल हो सकता है।
    लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। विशेष बात यह भी है कि ड्रम में रखी लाश पर नमक डाला गया था, संभवतः सड़न और दुर्गंध को रोकने के लिए।
    घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र निर्वाणा और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मकान मालिक से पूछताछ की। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
    पुलिस ने मकान में मिले सुरागों को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार किराएदार परिवार की तलाश तेज कर दी गई है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here