More

    खैरथल तिजारा में हत्याकांड का खुलासा: ड्रम में लाश, घर के सदस्य गायब

    राजस्थान : उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम में एक पति की लाश मिलने के बाद में अब राजस्थान से भी ऐसा ही मामला सामना आया है. यहां पर खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक घर की छत पर नीले ड्रम में एक युवक की लाश मिली. इस ड्रम में बॉडी को गलाने के लिए नमक डाल रखा था. घटना की जानकारी तब मिली, जब पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई.

    बदबू फैलने के कारण का पता लगाया गया तो एक नीले ड्रम से जो छत पर पड़ा था, उसमें से बदबू आ रही थी. छत पर जाकर देखा गया तो ड्रम में युवक की लाश थी. ऐसे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद में पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए गए. शव की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हंसराज के रूप में हुई है.

    पुलिस उपाधीक्षक ने क्या बताया?
    हंसराज इसी मकान में किराए पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. घटना के बाद से ही पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता है. पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी के मकान की ऊपरी मंजिल से दुर्गंध आने की सूचना मिली. ऊपरी मंजिल की जांच के दौरान नीले ड्रम से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने ड्रम जांचा तो उसमें युवक का शव मिला.

    राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक मकान में किराए से रहता था. उसकी पहचान हंसराज उर्फ सूरज निवासी यूपी के रूप में हुई है. युवक अपने परिवार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले ही यहां रहने आया था. वो ईंट भट्टे पर काम करता था. इस मामले में जांच की जाएगी. वहीं मकान मालकिन मिथलेश ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे वो छत पर गईं तो दुर्गन्ध आ रही थी. जब चेक किया गया कि दुर्गंध कहां से आ रही है, तो नीले ड्रम से यह बदबू आ रही थी.

    हंसराज जन्माष्टमी के दिन कमरे में था
    मिथलेश ने बताया कि इसके बाद में उन्होंने नीचे आकर परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. फिर चेककर के पुलिस को सूचना दी गई. किराएदार हंसराज की बीवी और तीनों बच्चे एक दिन पहले से गायब हैं. मकान मालिक के परिवार के अनुसार, हंसराज जन्माष्टमी के दिन कमरे में था. वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. शनिवार को मकान मालिक के बच्चे शाम को बाजार गए, उस समय युवक कमरे में था.

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के खुलासे की उम्मीद
    इसके बाद से हंसराज की पत्नी और तीनों बच्चों के साथ ही मकान मालिक के बेटे जितेन्द्र के गायब होने की सूचना है. किशनगढ़बास थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा सबूत जुटाए गए हैं. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में इस पूरे मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here