More

    नवी मुंबई एयरपोर्ट को लेकर बड़ी अपडेट, सिडको अफसरों ने बताया कब होगा शुरू

    मुंबई: नवी मुंबई में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Navi Mumbai International Airport ) जल्द ही शुरू होने वाला है। यह एयरपोर्ट मुंबई, कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। इस एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और इस एयरपोर्ट के खुलने की तारीख को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। खबर है कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी साल अक्टूबर में होगा। दो महीने बाद दिसंबर में यहां से विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने यह जानकारी दी है।

    तीसरी बार बदली तारीख

    इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले बताया था कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले जून और फिर सितंबर में खोला जाएगा। लेकिन अब एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख टाल दी गई है और कहा गया है कि इसका उद्घाटन अक्टूबर में होगा। एयरपोर्ट का काम पूरा न होने के कारण उद्घाटन की तारीख टाल दी गई है। नवी मुंबई का यह एयरपोर्ट व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल लेवल पर कनेक्टिविटी बढ़ाएगा और इससे महाराष्ट्र को नए व्यापारिक अवसर मिलने से लाभ होगा। सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने कहा कि यह हवाई अड्डा न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण होगा।

    हर साल कितने यात्री कर सकेंगे यात्रा?

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कुल क्षमता लगभग 30.2 लाख टन कार्गो क्षमता होगी। इस एयरपोर्ट से हर साल कुल 9 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस हवाई अड्डे में एक कार्गो टर्मिनल, टी-1 टर्मिनल, दो टैक्सीवे सहित कई सुविधाएं होंगी।

    तकनीकी पहलू एक महीने के भीतर पूरे होंगे

    हालांकि मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित नवी मुंबई में एक हवाई अड्डा बन चुका है, लेकिन कुछ तकनीकी पहलू पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए अभी तक नवी मुंबई हवाई अड्डे से कोई उड़ान नहीं भरी है। सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने बताया कि शेष तकनीकी पहलू इसी महीने पूरे हो जाएंगे और दिसंबर के अंत तक हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here