मुंबई : मुंबई-अहमदाबाद के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने के लिए यात्रियों को करीब 2 साल का और इंतजार करना होगा, क्योंकि यह रफ़्तार तब ही संभव है, जब पूरी लाइन पर कवच का काम पूरा हो जाएगा। वर्त्तमान में विरार-नागदा और वड़ोदरा- अहमदाबाद के बीच एडवांस स्टेज पर कवच का काम किया जा रहा है, लेकिन उसे पूरा करने की समय-सीमा अब तक नहीं बताई गई है एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को अधिक स्पीड पर चलाने के लिए संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। मुंबई – गुजरात खंड पर इलेक्ट्रिकल का काम पूरा हो चुका और सिग्नलिंग का काम जारी है।
यात्रा का समय होगा काफी कम
अधिकारी ने बताया, वर्तमान में इस लाइन पर सभी प्रीमियम ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है, जिसे मुंबई से अहमदाबाद पहुंचने में कम से कम 5 घंटे 35 मिनट का समय लगता है। हालांकि, जब गाड़ियां 160 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी, तो यात्रा में लगने वाला समय करीब 4 घंटे 45 मिनट तक हो सकता है। साथ ही अन्य ट्रेनों का भी टाइम टेबल बदल जाएगा।
किए जा रहे सभी ज़रूरी काम
तेज रफ्तार ट्रेन के लिए पूरे रूट पर पटरियों के दोनों छोर पर फेंसिंग का काम पूरा हो चुका है। साथ ही पटरियों के नीचे वाले बेस को चौड़ा किया गया है, ताकि स्पीड में भी स्थिरता बनी रहे। इसके पूरे रूट पर 2×25000 वोल्ट (25 हजार वोल्ट की 2 अलग पावर लाइन) पावर लाइन बनाई गई है।
चर्चगेट-विरार के बीच भी हो रहा कवच का काम
उपनगरीय सेक्शन में भी कवच का काम शुरू हो चुका है। विरार से दहिसर के बीच ओएफसी केबल पूरी तरह बिछाया जा चुका है। उपनगरीय लाइन पर कवच सिस्टम आने से दुर्घटना में कमी आएगी।