More

    एक्ट्रेस रोजलिन खान की मुश्किलें बढ़ीं, आधार कार्ड से यूपी के युवक ने लोन पर खरीदा मोबाइल, अब रिकवरी एजेंट्स कर रहे परेशान

    मुंबई : एक्ट्रेस और मॉडल रोज़लिन खान के साथ आधार कार्ड फ्रॉड हुआ है। रेहाना खान के नाम से फेमस एक्ट्रेस ने इस फ्रॉड को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत कराने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके आधार कार्ड की जानकारी लेकर उनके नाम से लोन पर मोबाइल फोन लिया है। अब लोन रिकवरी एजेंट्स उन्हें कॉल और मेसेज करके परेशान कर रहे हैं। उनका कहना है कि फोन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसी शख्स ने लिया है। उस शख्स को उनका पति बताया जा रहा है। रोजलिना ने कहा कि उनकी शादी हुई नहीं, यह पति कहां से आ गया? रोज़लिन कान हाल ही में स्टेज फोर मेटास्टैटिक कैंसर से ठीक हुई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी बहन को रिकवरी एजेंट लगातार फ़ोन कर रहे हैं। वे वॉट्सऐप पर उन लोगों को मेसेज भी भेजते हैं। एजेंटस का कहना है कि उनके आधार कार्ड और OTP का इस्तेमाल करके फोन खरीदा गया है।

    रोजलिन ने उठाए सवाल

    रोजलिन खान ने इस बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में रहती हूं, तो मैं उत्तर प्रदेश में मोबाइल फ़ोन खरीदने क्यों जाऊंगी? उन्होंने लोन रिकवरी एजेंट्स को कहा कि उन्होंने कोई लोन पर कोई मोबाइल नहीं खरीदा है लेकिन वे उन्हें परेशान कर रहे हैं। लोन रिकवरी एजेंट्स ने बताया कि उनके आधार से 60 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा गया है। इस मोबाइल फोन की उन्हें 30 ईएमआई भरनी हैं।

    शेयर किए स्क्रीनशॉट

    एक्ट्रेस ने इस बात पर गुस्सा जताया कि उन्हें काम के लिए यात्रा करते समय भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि आधार कार्ड मेरा है। फोन मुरादाबाद में है, लेकिन EMI मुझे भरनी है… लगता है इसे ही डिजिटल इंडिया कहते हैं।

    'शादी हुई नहीं, पति कहां से पैदा हुआ?'

    रोजलिन ने और पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा कि बैंक वालों ने कहा कि मैंने अपने आधार कार्ड की जानकारी इसलिए दी ताकि मेरे पति मोबाइल खरीद सकें। मैं कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। सबको पता है कि मैं शादीशुदा नहीं हुई है। एक्ट्रेस ने तंज किया, 'मुझे तो यह भी नहीं पता कि मेरे पति का जन्म कब हुआ था, लेकिन रिकवरी विभाग के पास पहले से ही उनकी कुंडली तैयार है। मुझे यकीन नहीं है कि मेरा डेटा आधार से लीक हुआ या किसी विवाह रजिस्टर से… लेकिन लोन का बिल हमेशा मुझ तक पहुंच जाता है।'

    अभी पटना में हैं रोजलिन

    रोजलिन ने बताया कि अभी वह अपने एक काम के सिलसिले में पटना में हैं। मुंबई लौटने के बाद वह FIR दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा कि वह इस बात से भी हैरान हैं कि उस व्यक्ति को उनका आधार कार्ड कैसे और कहां से मिला। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का डर है कि मेरी जानकारी का इस्तेमाल और किस काम के लिए किया गया होगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here