More

    जैसलमेर में बिजली-पानी की समस्या पर हाहाकार, आंदोलन ने पकड़ा जोर

    जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बिजली और पानी की किल्लत पिछले दो साल से लगातार बनी हुई है। शहर और ग्रामीण इलाकों में 10 से 15 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होने और बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार ज्ञापन और धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

    अंजना मेघवाल के नेतृत्व में जुलूस
    शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर पूर्व जिला प्रमुख और राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल के नेतृत्व में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह जुलूस हनुमान चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली और पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।

    बड़े आंदोलन की चेतावनी
    अंजना मेघवाल ने कहा कि यदि समय पर इस संकट का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि पानी-बिजली के अभाव से सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ रही है। शहर में 10-15 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती, वहीं बिजली का संकट लगातार बना रहता है।

    भाजपा सरकार पर निशाना
    प्रदर्शन के दौरान अंजना मेघवाल ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार और उसके विधायकपदाधिकारी भी प्रशासन की अनदेखी के शिकार हैं। जनता त्रस्त है, डबल इंजन की सरकार के चुनावी वादे नाकाम साबित हो रहे हैं और बिजली-पानी का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here