खैरथल में 30 अगस्त से 31 अगस्त तक चतुर्थ विशाल श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन होगा। निशान यात्रा, भजन गायन और आम भंडारे सहित भव्य धार्मिक कार्यक्रम।
खैरथल में कल आयोजित होगा चतुर्थ विशाल श्री श्याम वंदना महोत्सव
मिशनसच न्यूज, खैरथल। धार्मिक और भक्तिमय माहौल से ओत-प्रोत खैरथल में कल चतुर्थ विशाल श्री श्याम वंदना महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का आयोजन श्री श्याम सखा समिति खैरथल की ओर से जसोरिया कॉलोनी में किया जा रहा है।
महोत्सव की शुरुआत 30 अगस्त शाम 4:15 बजे श्याम मंदिर से विशाल निशान यात्रा के साथ होगी। इसके बाद रात 8:15 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम वंदना का आयोजन होगा। इस अवसर पर जागरण में भजन गायन के लिए भरतपुर से विकास सोनी, चंडीगढ़ से मोनू दुआ, नीमच से कनिका ग्रोवर, और खैरथल से दीपांशु गुप्ता श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव में दरबार का आकर्षण चांदी का रथ, बाबा का छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, और लकी ड्रा रहेगा। इस आयोजन में भक्तों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रहने की संभावना है।
महोत्सव का समापन 31 अगस्त दोपहर 12:15 बजे आम भंडारे के साथ होगा। समिति ने सभी भक्तों से आह्वान किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर भक्ति और आनंद का अनुभव करें।