More
    Homeदुनियाअमेरिकी हमले के चलते ईरान मेट्रो स्टेशनों को बना रहा बंकर, कभी...

    अमेरिकी हमले के चलते ईरान मेट्रो स्टेशनों को बना रहा बंकर, कभी भी हो सकती है जंग?

    तेहरान। ईरान और अमेरिका के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने पहले समुंदर में अपना आर्माडा तैनात किया, फिर खामेनेई से परमाणु पर समझौता करने का प्रेशर डाला। ईरान ने भी ‘हाथ ट्रिगर पर रखा है’। इन हालातों के बीच किसी भी वक्त अमेरिका-ईरान के बीच जंग शुरू होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में तेहरान से दो ऐसी खबरें आई हैं, जिसकी वजह से मिडिल ईस्ट में सन्नाटा छा गया है।
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान और रूस से आ रही ये दो खबरें संकेत दे रही हैं कि मध्य पूर्व में किसी भी वक्त एक बड़ा धमाका या महायुद्ध छिड़ सकता है। तेहरान के मेयर ने ऐलान किया है। अमेरिका और इजराइल के बढ़ते खतरों को देखते हुए तेहरान के मेट्रो स्टेशनों और अंडरग्राउंड पार्किंग लॉट्स को ‘इमरजेंसी वॉर शेल्टर’ में बदला जा रहा है। ईरान को डर है कि अमेरिका किसी भी पल उसके सैन्य ठिकानों या परमाणु केंद्रों पर हवाई हमले कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई पहले ही सुरक्षित अंडरग्राउंड बंकर में शिफ्ट हो चुके हैं। ईरान ने जवाबी कार्रवाई के लिए अपनी सेना को 1000 नए घातक ड्रोन सौंपे हैं, ताकि किसी भी हमले को ‘कुचलने वाला’ जवाब दिया जा सके।
    इसके अलावा रूस ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। रूसी परमाणु ऊर्जा निगम के प्रमुख ने बताया कि रूस बुशहर परमाणु संयंत्र से अपने कर्मचारियों को निकालने के लिए पूरी तरह तैयार है। दावा किया जा रहा है कि वहां करीब 400 रूसी विशेषज्ञ और उनके परिवार मौजूद हैं। रूस ने उन्हें अजरबैजान और आर्मेनिया के रास्ते निकालने का प्लान तैयार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को ‘परमाणु डील’ साइन करने या फिर ‘अब तक के सबसे भयानक हमले’ का सामना करने की चेतावनी दी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here