More
    HomeदेशPM मोदी ने किया आह्वान, भारत-जापान राज्य-प्रान्त सहयोग बनेगा विकास की नई...

    PM मोदी ने किया आह्वान, भारत-जापान राज्य-प्रान्त सहयोग बनेगा विकास की नई ताकत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की और भारत-जापान राज्य-प्रान्त साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने दोनों देशों के बीच राज्य-स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की जो 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत आता है. इस बातचीत में विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) स्टार्टअप और मध्यम उद्यमों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई.

    प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारतीय राज्य और जापानी प्रान्त आपसी ताकतों का उपयोग करते हुए साझा विकास और समृद्धि की दिशा में काम कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के राज्यपालों से मुलाकात की, जिससे भारत-जापान के मजबूत होते संबंधों को नई गति मिली. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के राज्यों और जापान के प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया.

    भारत-जापान राज्य-प्रान्त साझेदारी की संभावनाएं
    विदेश मंत्रालय ने आगे लिखा कि उन्होंन 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हुए इसे साझा प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्रकाश डाला कि भारत-जापान के संबंध जो सदियों पुरानी सभ्यताओं पर आधारित हैं वो लगातार मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि टोक्यो और नई दिल्ली के बीच पारंपरिक केंद्रित संबंधों से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत स्तर पर सहयोग को नई दिशा दी जाए.

    विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि राज्य-प्रांत साझेदारी पहल व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here