झारखंड के दुमका जिले में 4 दोस्तों को नदी के पानी में उतरकर मस्ती करना इस कदर महंगा पड़ गया कि चारो युवकों को अपनी जान पड़ी. यह हादसा मयूराक्षी नदी में हुआ. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौक पर पहुंची जामा थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों प्रयास के बाद आखिरकार चारों युवकों के शव को नदी से बरामद कर लिया है. मृतक युवकों की पहचान कृष्ण सिंह, आर्यन कुमार, कृष और आर्यन ठाकुर के नाम से हुई है. सभी मृतक युवकों की उम्र 16 से 17 साल के बीच बतायी जा रही है.
हादसे के दौरान जिन युवकों की मौत हुई है वे चारों दुमका और गोड्डा जिला के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. वे चारों दोस्त थे और 12 कक्षा के विद्यार्थी थे. गुरुवार की शाम वे घूमने के लिए मयूराक्षी नदी पहुंचे थे. नदी के पास कुछ देर बैठने के बाद चारों दोस्तों ने प्लान बनाया की नदी में उतरकर नहाया जाए, लेकिन उन्हें तनिक अंदाजा नहीं था कि यह इनके लिए कितना घातक होगा.
एक साथ 4 दोस्तों नदी में डूबे
राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी विकराल रूप ले चुकी है. जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी की गहराई 20 से 25 फीट तक हो गयी है. ये चारों छात्र मस्ती करने मूड में एक के बाद एक नदी में नहाने के लिए उतर गये. नदी में छलांग लगाते ही वे गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और नदी में समा गए. इस दौरान चारों युवक की जान चली गई.
ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका
इसको बाद नदी के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा की कुछ युवकों के कपड़े और उनके कुछ सामान नदी के किनारे पड़े हैं, लेकिन सभी लड़के गायब है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों के तत्काल मामले की सूचना जामा थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के पानी में तलाश शुरू किया.
दो से तीन घण्टे तक सर्च अभियान
इसी दौरान कृष्ण सिंह नाम के युवक का शव सबसे पहले बरामद हुआ, बाद में गोताखोरों की अतिरिक्त टीम को मसानजोर क्षेत्र से बुलाया गया. उनके सहयोग से नदी के पानी में फिर एक बार सर्च अभियान शुरू किया गया. दो से तीन घण्टे तक चली खोज-बीन के बाद नदी में डूबे तीन अन्य युवकों के शव को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भजे दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
चारों दोस्तों का शव बरामद होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. उनके परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि चारों दोस्त कुछ देर में घूम कर घर वापस लौटने का वादा कर निकले थे, लेकिन वे अब ऐसी अनंत यात्रा पर दूर चले गए हैं की अब कभी वापस नहीं आएंगे. बच्चों का शव देख परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके साथ ही साथ स्थानीय थाना के पुलिस के द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई है कि अत्यधिक वर्षा के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, इसलिए नदी के पानी से उतरने से बचें.
इससे पहले भी हुई है घटना
झारखंड के दुमका जिला की घटना से महज कुछ दिन पहले 26 जुलाई को इसी तरह की एक घटना झारखंड के सरायकेला जिला में हुई थी. मामले में खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत दलाईकेला गांव में मौजूद चेक डैम में नहाने के दौरान इसमें चार युवकों की चेक डैम के गहरे पानी में डूबने से मौत हुई थी. मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सुनील साहू, 20 वर्षीय गौरव मंडल, 20 वर्षीय मनोज साहू एवं 22 वर्षीय हरिवंश दास के नाम से हुई थी.