More

    राज्य के कई जिलों में बारिश का कहर, वाहनों का आवागमन ठप, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की दी अपील

    अहमदाबाद/साबरकांठा: गुजरात में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शनिवार को बारिश की वापसी हुई। उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले में बादल फटने जैसी बारिश हुई। ढाई घंटे की बारिश में हिम्मतनगर का एक बड़े इलाके में जलप्रलय आ गई। एक बड़े प्लॉट में खड़ी कारें पानी में डूब गईं। हिम्मतनगर में बारिश देर रात शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। शहर की प्रज्ञाकुंज और अवनी पार्क सोसायटी के कॉमन प्लॉट में करीब 15 कारें खड़ी की गई थीं जो पानी में डूब गईं। लोगों ने बताया कि कॉमन प्लॉट में और आसपास की जगहों से बारिश का पानी भरने के कारण वाहन डूब गए।

    आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
    आईएमडी ने राज्य के पांच जिलों के रेड अलर्ट जारी किया है। अहमदाबाद और वडोदरा के साथ दक्षिण के सूरत और दूसरे जिलों को ऑरेज वॉर्निंग में रखा है। आईएमडी ने अपनी चेतावनी में कहा है कि राज्य में दो सितंबर तक बारिश जारी रहेगी। राज्य के काफी हिस्सों में अभी सीजन की पूरी बारिश नहीं हो पाई।

    72 घंटे के लिए क्या है IMD का पूर्वानुमान
    आईएमडीए ने उत्तर गुजरात के जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। आईएमडी ने 31 अगस्त के लिए जारी पूर्वानुमान में पूरे प्रदेश में बारिश होने की बात कही है। मौसम विभाग ने पूरे सभी 33 जिलों को येलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती सर्कुलेशन और मानसून के जरिए अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसके चलते राज्य में हल्की से कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 2 सितंबर तब राज्य में बारिश पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here