More

    घाटशिला उपचुनाव: निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित, 29 सितंबर को होगा अंतिम प्रकाशन

    घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: निर्वाचक सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए

    जमशेदपुर/घाटशिला। घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सक्रियता तेज हो गई है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। अंतिम सूची 29 सितंबर को प्रकाशित होगी।

    उन्होंने बताया कि दावा और आपत्ति दर्ज करने की तिथि 2 से 17 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा। निर्वाचन नियमों के अनुसार, तैयार सूची की प्रतियां कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएंगी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी साप्ताहिक आधार पर साझा की जाएंगी।

    बढ़ाए गए मतदान केंद्र

    निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन के बाद इस बार 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले 291 केंद्र थे, अब कुल 300 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके लिए 218 भवनों का उपयोग किया जाएगा। वर्तमान में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2,51,367 मतदाता पंजीकृत हैं। विशेष पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।

    आवेदन प्रक्रिया

    नए नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-8 , स्थानांतरण/विलोपन के लिए प्रपत्र-7
    इन सभी प्रकार के आवेदन https://voters.eci.gov.in पोर्टल, Voter Helpline App अथवा संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

    राजनीतिक सरगर्मी

    उपचुनाव की घोषणा से पहले ही स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। दिवंगत विधायक एवं पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मंगलवार को सक्रिय रूप से राजनीति में कदम रखा। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर पर नमन कर सोशल मीडिया पर लिखा—
    "पिताजी का आशीर्वाद लेकर मैं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की ओर प्रस्थान कर रहा हूं। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को समझना और समाधान करना ही मेरा उद्देश्य है।" सोमेश ने मां का आशीर्वाद लेने के बाद भाइयों के साथ घाटशिला पहुंचकर पहली बार झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित किया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here