
योजना में राज्य स्तरीय उदाहरण के रूप में पेश किया गया है कंचन माटा का वीडियो
मिशनसच न्यूज,रामगढ़, अलवर। राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण विभागीय योजना “प्रखर-2.0” में अलवर जिले के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलावड़ा (रामगढ़) की उपलब्धि ने जिले का मान बढ़ाया है। विद्यालय की हिन्दी विषय की अध्यापिका श्रीमति कंचन माटा द्वारा तैयार किया गया शैक्षणिक वीडियो न केवल विभाग द्वारा स्वीकार किया गया, बल्कि उसे पूरे राजस्थान के लिए उदाहरणस्वरूप विभागीय साइट पर प्रसारित भी किया गया है।
यह उपलब्धि विद्यालय और पूरे ब्लॉक रामगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद श्रीमति कंचन माटा का कार्य अब राज्य के हजारों शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
ब्लॉक रामगढ़ की ओर से श्रीमति कंचन माटा मैडम एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं। इस उपलब्धि ने यह साबित किया है कि समर्पण और नवाचार के साथ किया गया कार्य हमेशा व्यापक स्तर पर पहचान दिलाता है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html