जयपुर। राजस्थान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है, सैकड़ों घर ढह चुके हैं और अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का एक बयान विवादों में आ गया है।
बीजेपी सरकार पर बारिश का दावा
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “राजस्थान में जब-जब बीजेपी की सरकार होती है, तभी मानसून सक्रिय रहता है और अच्छी बारिश होती है। इस बार भी बंसी वाले की कृपा से प्रदेश में अच्छा बरसात हुआ है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के शासनकाल में फसलें लहलहाती हैं, जीडीपी बढ़ती है और महंगाई घटती है, जबकि कांग्रेस को इससे तकलीफ होती है।
पुराने बयान का दिया उदाहरण
मीडिया से बात करते हुए पटेल ने वसुंधरा राजे सरकार का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि उस समय भी कांग्रेस पार्टी आरोप लगाती थी कि सरकार भगवान भरोसे चल रही है, जिस पर वसुंधरा राजे ने जवाब दिया था कि *“हां, हमारी सरकार भगवान भरोसे चल रही है और भगवान