More

    पिछली सरकारों ने उपेक्षित किया, हमारी सरकार सुधार रही व्यवस्था -स्वास्थ्य मंत्री

    रांची (झारखंड): 
    रांची स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकिएट्री एंड अलाइड साइंसेज (रिनपास) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर संस्थान 4 और 5 सितंबर को दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन करेगा।

    बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी रिनपास पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ. अमूल रंजन से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।

    समारोह में होंगे कई कार्यक्रम

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समारोह का उद्घाटन करेंगे और रिनपास को कई सौगातें देंगे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की 100 वर्षों की यात्रा पर आधारित एक टेलीफिल्म प्रदर्शित होगी। साथ ही मुख्यमंत्री पोस्टर का विमोचन करेंगे और नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

    समारोह में इलाज कर स्वस्थ हो चुके मरीजों को सम्मानपूर्वक समाज में पुनः शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा शुरू की जाएगी, जिसके जरिए चिकित्सक राज्य से बाहर के मरीजों को भी परामर्श दे सकेंगे।

    छह जिलों में खुलेंगी शाखाएं

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिनपास जैसे संस्थान पर झारखंड को गर्व है। पिछली सरकारों ने इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, लेकिन मौजूदा सरकार ने व्यवस्थाओं में सुधार किया है। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के छह जिलों में रिनपास की शाखाएं खोली जाएंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को दूर-दराज भटकना न पड़े।

    मंत्री ने कहा कि रिनपास में नई तकनीकें और सुविधाएं लाई जाएंगी और इसे और बेहतर बनाया जाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here