More

    ‘बागी 4’ पर अक्षय कुमार का रिएक्शन: टाइगर श्रॉफ का एक्शन धमाका बताया

    मुंबई: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी और वो बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस बीच अब अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘बागी 4’ के लिए टाइगर श्रॉफ को शुभकामनाएं दी हैं। 

    अक्षय ने दी शुभकामनाएं
    अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ से संबंधित एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में अक्षय ने टाइगर श्रॉफ और फिल्म की बाकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय ने अपनी स्टोरी में टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी की एक फोटो साझा की है। अक्षय ने लिखा, ‘बागी 4 का शोर सुनाई दे रहा है। फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा। मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी को हार्दिक शुभकामनाएं। स्क्रीन पर आग लगा दो।’ 

    ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ में साथ नजर आए थे अक्षय-टाइगर
    अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ में काम किया है। यह एक एक्शन फिल्म है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन बीते दिनों टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा था और फिल्म के सेट पर अक्षय समेत कई लोग उनके दोस्त बन गए।

    एक्शन व वॉयलेंस से भरपूर है फिल्म
    ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन और वॉयलेंस देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ‘बागी 4’ को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का निर्देशन ए हर्षा ने किया है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here