More
    Homeराज्ययूपीसोनभद्र में अंधविश्वास का कहर: तंत्र-मंत्र के शक में पड़ोसी ने दंपती...

    सोनभद्र में अंधविश्वास का कहर: तंत्र-मंत्र के शक में पड़ोसी ने दंपती पर हमला, पत्नी की मौत, पति घायल

    सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात अंधविश्वास के चलते एक दुखद घटना हुई। भूत-प्रेत के शक में पड़ोसियों ने एक दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चोपन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में गुरुवार रात भूत-प्रेत के शक में गुलाब और कुछ अन्य लोगों ने बाबूलाल खरवार (57) और उनकी पत्नी रजवंती (52) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में रजवंती की सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबूलाल  गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी गर्दन पर चोट आई, और ग्रामीणों ने उन्हें चोपन सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ हर्ष पांडेय, और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली, फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी गुलाब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश और मामले की गहन जांच कर रही है।

    वहीं घायल बाबूलाल की बेटी शांति ने बताया कि परसोई ग्राम पंचायत के टोलापोता निवासी गुलाब नामक व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ मिलकर उनके माता-पिता पर हमला कर दिया। उसका शक था कि हमारे माता-पिता ने उन पर तंत्र-मंत्र किया है। इस हमले में हमारी मां रजवंती की तत्काल मृत्यु हो गई, और पिता बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here