More

    स्मार्ट मीटर से अधिक बिल की होगी जांच, विभाग लगाएगा इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी

    धनबाद। धनबाद और झरिया में बिजली की समस्या से परेशान लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने बिजली आपूर्ति में सुधार और उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने का भरोसा दिया है। गुरुवार को मिश्रित भवन स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में JBVNL, DVC और झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) की त्रिपक्षीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

    झरिया में लगेंगे नए ट्रांसफार्मर

    झरिया और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से हो रही बिजली कटौती की शिकायतों पर अधिकारियों ने कहा कि लोड शेडिंग और मेंटेनेंस का निर्धारण संयुक्त रूप से किया जाएगा। झरिया में नए ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन लगाने की योजना पर सहमति बनी है।

    स्मार्ट मीटर से अधिक बिल की जांच

    बैठक में उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आने की समस्या उठाई। इस पर अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने कहा कि विभाग इसकी जांच के लिए स्मार्ट मीटर के साथ इलेक्ट्रिक मीटर भी लगाएगा, ताकि शिकायत की सच्चाई सामने आ सके।

    धैया से जुड़ेगा तेलीपाड़ा फीडर

    हीरापुर और आसपास के क्षेत्रों की बिजली समस्या के समाधान के लिए धैया और तेलीपाड़ा फीडर को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसका ट्रायल चल रहा है और जल्द ही आपूर्ति में सुधार दिखेगा।

    उपभोक्ताओं की अन्य शिकायतें भी सुनी गईं

    बैठक में बिजली बिल समय पर न मिलने, लो वोल्टेज और लोड शेडिंग जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।

    बैठक में JBVNL महाप्रबंधक ए.के. सिन्हा, DVC के उप महाप्रबंधक एस.के. हैंडाल, विभिन्न अभियंता और बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here