More

    जयपुर से कैंचीधाम तक अब सफर होगा आसान, 2 सुपर लग्जरी बसें रवाना

    जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को प्रदेशवासियों को 162 नई बसों की सौगात दी। जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने राजस्थान रोडवेज की नई बसों का शुभारंभ किया और 2 सुपर लग्जरी व 160 एक्सप्रेस बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    सीएम ने नई बसों की पूजा-अर्चना भी की। इन बसों के संचालन से सार्वजनिक परिवहन मजबूत होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही जयपुर–कैंचीधाम का सफर भी आसान हो जाएगा।

    बसों का वितरण:

    वैशाली नगर डिपो: 40 बसें , शाहपुरा-विद्याधर नगर डिपो: 22-22 बसें, जयपुर-दौसा: 20-20 बसें,अजमेर और अजमेरू डिपो: 7-7 बसें, कोतपूतली, हिंडौनसिटी और सवाईमाधोपुर डिपो: 5-5 बसें।

    सुपर लग्जरी बसें:
    जयपुर से कैंचीधाम के लिए चलने वाली 2 सुपर लग्जरी बसों में एसी, आरामदायक सीटें, वाई-फाई, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

    कार्यक्रम में मौजूद:
    अमर जवान ज्योति पर आयोजित इस अवसर पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, सचिव शुची त्यागी, एमडी पुरुषोत्तम शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here