मोक्ष कल्याणक

के तहत हुए अनेक कार्यक्रम
मिशनसच न्यूज, अलवर। शालीमार स्थित जैन मंदिर में भगवान श्री वासुपूज्य स्वामी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मूलनायक भगवान श्री वासुपूज्य का प्रथम महात्मकाभिषेक का सौभाग्य श्री ललित जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन परिवार एवं श्री मयंक जैन (सुपुत्र स्व. यतेंद्र जैन, श्रीमती उषा जैन) परिवार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मूलनायक भगवान वासुपूज्य की शांतिधारा का सौभाग्य मयंक जैन, मोहित जैन एवं अशोक कुमार – पुनीत जैन परिवार ने प्राप्त किया। वहीं, विधिनायक श्री आदिनाथ एवं श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का अवसर राजीव जैन, मनन जैन, ललित जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन, राकेश जैन, रजत जैन, अशोक कुमार, विनीत जैन (हरसाना वाले) एवं अनिल जैन संगीतकार को मिला।
मोक्ष कल्याणक महोत्सव में मुख्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य भी ललित जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और मंगलाचरण, भक्ति गीतों एवं धार्मिक अनुष्ठानों से पूरा वातावरण धर्ममय बना रहा।