More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशखाद के लिए आए आदिवासी किसान के साथ पुलिसकर्मियों का बर्बर व्यवहार,...

    खाद के लिए आए आदिवासी किसान के साथ पुलिसकर्मियों का बर्बर व्यवहार, मारपीट के बाद थाने में किया गया जबरदस्ती ले जाना

    रीवा: एमपी में किसानों के खाद की बोरी लेना किसी जंग से कम नहीं है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। किसानों को कई जगहों पर खाद तो नहीं मिली रही लेकिन पुलिस की मार जरूर पड़ रही है। खाद बिक्री केंद्र पर एक आदिवासी किसान को पुलिस ने लात घूंसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। किसान टोकन लेकर खाद लेने गया था, जहां इसे मात्र दो बोरियां दी जा रही थी।

    पांच बोरी मांगने पर पिटाई मिली
    वहीं, आदिवासी किसान पांच बोरियों की मांग कर रहा था। इस दौरान पुलिस जवानों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करते हुए किसान को थाने ले गए हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वही प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बनी रही है। मौके पर एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद थे।

    विंध्य इलाके में बड़ी है समस्या
    खाद की समस्या मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके में खास तौर पर रीवा जिले में लगातार बनी हुई है। किसान यूरिया खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। दो-दो दिन लाइन में लगने के बाद यूरिया खाद बड़ी मुश्किल से किसानों को मिल रही है।

    जवानों ने कर दी पिटाई
    दरअसल, रीवा जिले तराई अंचल जवा विकास खंड किसान समृद्धि केंद्र पर आज सुबह से ही किसानों की लंबी लाइन लगी थी। एक आदिवासी किसान पांच बोरी यूरिया खाद की मांग कर रहा था। जबकि वितरण करने वाले अधिकारी दो बोरी यूरिया खाद दे रहे थे। इतने में किसान आक्रोशित हो गया और वह हंगामा करने लगा। तब पुलिसकर्मियों किसान को पीटते हुए गाड़ी में बैठाया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जानकारी मुताबिक जब किसान पीटते पुलिस कर्मी ले जा रहे थे। उस दौरान कृषि एवं राजस्व विभाग अधिकारी मौजूद रहे लेकिन किसी ने रोका नहीं है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here