More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभिंड जिले के स्कूल में सांपों ने मचाई अफरा-तफरी, गड्ढे से निकलते...

    भिंड जिले के स्कूल में सांपों ने मचाई अफरा-तफरी, गड्ढे से निकलते ही बच्चों और स्टाफ में डर का माहौल

    भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक स्कूल में सांपों का जखीरा मिला है। पढ़ाई के दौरान एक सांप दिखाई दिया। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टीचरों ने तत्काल स्कूल को खाली कराया और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। दरअसल, भिंड जिले के मेहगांव के मानहड़ गांव में स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में सुबह 10.30 क्लास में एक सांप दिखाई दिया। जिसे देखकर शिक्षक और बच्चे दोनों डर गए। सूचना मिलते ही गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उस सांप मार दिया। लेकिन कुछ देर बाद एक और सांप दिखाई दिया। और कुछ देर बाद एक-एक करके 11 सांप निकल गए। सभी को गांव वालों ने मार दिया।

    सांप के 30 अंडे भी मिले
    ग्रामीणों ने बताया कि ये सांप दीवार की नींव के पास बने एक गड्ढे से निकल रहे थे। इतने सांप निकलने के बाद गड्ढे की खुदाई की गई, तो वहां से लगभग 30 अंडे और एक सांप मिला। इस घटना के बाद से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने सर्पमित्र जग्गू परिहार इसकी सूचना दी।

    अंडे को सुरक्षित स्थान पर मिट्टी में दबाया
    मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सांप के अंडों को डब्बे में भरकर नदी किनारे ले जाकर मिट्टी में दबा दिया। जिससे आने वाले समय में लोगों को खतरा न रहे। स्कूल के टीचरों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत स्कूल बंद कर दिया गया।

    गांव में दहशत का माहौल
    इस घटना के बाद ग्रामीण चिंतित हैं। उनका कहना है कि इतने सांप का एक साथ मिलना स्कूल में खरते से खाली नहीं है। गांव के बुजुर्गों ने भी बताया कि इस क्षेत्र में सांपों की संख्या पहले भी अधिक रही है, लेकिन स्कूल परिसर से इतने सांप और अंडे मिलना पहली बार हुआ है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here