More
    Homeराज्ययूपीदिल्ली के NGO की शिकायत पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई, चार कोठों...

    दिल्ली के NGO की शिकायत पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई, चार कोठों से 21 युवतियां और 10 युवक पकड़े गए

    मेरठ: मेरठ के कबाड़ी बाजार में पुलिस ने गुरुवार देर रात चार कोठों पर एक साथ दबिश दी। दबिश में 21 युवतियां और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच दलाल और पांच ग्राहक हैं। चारों कोठों पर पकड़ी गई युवतियां नेपाल, दार्जिलिंग और राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही हैं। दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से इसकी शिकायत की थी। इस पर यह कार्रवाई हुई। हैरानी की बात यह है कि जहां यह कोठा संचालित हो रहा था, वहीं पास में पुलिस चौकी भी मौजूद है। दिल्ली स्थित मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेरठ कबाड़ी बाजार के सभी कोठे बंद कराए गए थे। उस दौरान कुछ कोठा संचालिकाओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर यह भरोसा दिलाया था कि वे अब देह व्यापार में शामिल नहीं होंगी। कोर्ट ने केवल संगीत, नाच-गाने के रूप में कोठे को सीमित रूप से खोलने की अनुमति मिली थी।
     
    लेकिन हाल के दिनों में संगठन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जो कोठे खुले है वहां दोबारा देह व्यापार शुरू कर दिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फाउंडेशन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक से संपर्क किया। उन्होंने सीधे मेरठ एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।

    पुलिस की 40 सदस्य टीम ने मारा छापा
    सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने NBT ऑनलाइन से हुई बातचीत में बताया कि एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) समेत 40 सदस्यीय टीम गठित की। टीम के साथ गुरुवार की देर रात कबाड़ी बाजार स्थिति चार कोठों पर छापा मारा। यहां से 21 महिलाएं पकड़ी गईं, जिनमें किशोरियां भी शामिल थीं। महिलाओं के साथ कुछ छोटे बच्चे भी मौजूद मिले। वहीं छापे के दौरान मौके से दस युवकों को भी गिरफ्तार किया जिनमें पांच दलाल और पांच ग्राहक हैं। उन्होंने ये भी बताया पकड़ी गई चारों कोठों की चार संचालिकाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है।

    पुलिस की मौजूदगी के बावजूद फल-फूल रहा था धंधा
    छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग पुलिस पर आरोप लगाते नजर आए। उनका कहना है कि जिस स्थान पर यह कोठा संचालित हो रहा था, वहीं नजदीक में पुलिस चौकी भी मौजूद है। इसके बावजूद वहां लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चलता रहा।

    मुकदमा दर्ज, नाबालिगों को भेजा जाएगा बाल कल्याण समिति
    एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं और युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। जिन युवतियों की उम्र नाबालिग है, उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। बच्चों को भी सुरक्षित ठिकाने पर भेजने की व्यवस्था की गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here