More
    Homeमनोरंजन‘लोका’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ से भिड़ी ‘बागी 4’, बॉक्स ऑफिस पर...

    ‘लोका’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ से भिड़ी ‘बागी 4’, बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्में हुईं फेल

    मुंबई: सितंबर महीने का ये दूसरा सप्ताह सिनेमा लवर्स के लिए शानदार साबित हो रहा है, क्योंकि उन्हें थिएटर्स में कई फिल्में देखने को मिल रही हैं। गुरुवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। 'द कॉन्ज्यूरिंग 4', 'लोका चैप्टर 1' और 'बागी 4' ने ठीक-ठाक कमाई की, जबकि 'द बंगाल फाइल्स' और 'परम सुंदरी' ने निराश किया। आइए जानते हैं फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ गुरुवार।

    द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स
    ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 17.5 करोड़ रुपये से जबरदस्त शुरुआत की थी। इसके बाद सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन गुरुवार को इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने अभी तक 7 दिनों में कुल 67.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    बागी 4
    टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने गुरुवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे। 'बागी 4' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर सिंधू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

    लोका चैप्टर 1
    मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1’ को थिएटर्स में रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं। लेकिन ये फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुई कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ रही है। इस फिल्म ने गुरुवार को 3.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 4.35 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 101.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    द बंगाल फाइल्स
    विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' को दर्शकों द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिली। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही कर पा रही है। फिल्म ने गुरुवार को 1 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को भी 1 करोड़ रुपये ही कमाए थे। अभी तक 7 दिनों में 'द बंगाल फाइल्स' ने 11.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    परम सुंदरी
    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर अब लाखों में सिमटती नजर आ रही है। फिल्म ने बीते दिन गुरुवार को 60 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को भी 60 लाख रुपये कमाए थे। 'परम सुंदरी' ने अभी तक 14 दिनों में कुल 48.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here