More
    Homeदेशआतिशी की भूख हड़ताल खत्म, शुगर लेवल 36 पर आया, अस्पताल में...

    आतिशी की भूख हड़ताल खत्म, शुगर लेवल 36 पर आया, अस्पताल में भर्ती

    नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जल मंत्री आतिशी का अनशन समाप्त करा दिया है। आतिशी हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैंठी थीं। आप नेता संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अनशन पर बैठने के कारण आतिशी की तबीयत बिगडनें पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ‘आप’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मंत्री को लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है। पार्टी ने कहा, जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी। उनका शर्करा स्तर गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।
    पोस्ट में कहा कि पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।” आतिशी ने 21 जून ने अनशन शुरू किया था।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here