More
    Homeदेश26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर : जैश

    26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर : जैश

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो में उसने कबूल किया कि दिल्ली संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही था। इस कबूलनामे ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नींद उड़ने वाली है।

    पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

    इलियास ने न सिर्फ अजहर की आतंकी गतिविधियों की पुष्टि की, बल्कि यह भी बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने बालाकोट और बहावलपुर में रहे हैं। पाकिस्तान अब तक आतंकियों को पनाह देने से इनकार करता रहा है, लेकिन यह बयान उसे दुनिया के सामने बेनकाब कर रहा है।

    बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र

    कमांडर ने कबूल किया कि अजहर का ठिकाना बालाकोट में था, जिसे भारत ने 2019 की एयरस्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया था। उसने कहा – “दिल्ली और मुंबई को दहलाने वाला मौलाना मसूद अजहर बालाकोट की मिट्टी पर ही नजर आता है।”

    पाकिस्तान सेना की मिलीभगत

    इलियास ने यह भी खुलासा किया कि 7 मई को भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में जैश के मुख्यालय और मस्जिद पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें मसूद अजहर के कई रिश्तेदार मारे गए। उसने कहा कि पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हों।

    ओसामा बिन लादेन को बताया ‘शहीद’

    बयान में मसूद इलियास ने ओसामा बिन लादेन को भी ‘शहीद’ बताया। इस कबूलनामे से साफ है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने और उनका साथ देने से कभी पीछे नहीं हटा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here